
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- तिल्दा से सरोरा-साकरा पर बनाए गए रोड की हालत खस्ता हो चुकी है तिल्दा साकरा मार्ग को चौड़ीकरण डामरीकरण करने की मांग बहुत समय से की जा रही है, उक्त मार्ग में औद्योगिक क्षेत्र है,जहां संभव, महिंद्रा, हाईटेक प्लांट से ओवरलोड गाड़ियों का भरमार रहती है उक्त मार्ग रायपुर बिलासपुर हाईवे में जुड़ता है।
जो की रोड सरोरा गांव के घनी बस्ती से होकर गुजरता है इस मार्ग पर हाई स्कूल, चिकित्सालय ग्रामीण सेवा सहकारी समिति स्थित है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है उक्त मार्ग की हालत खस्ता और जर्जर हो चुकी है बरसाती पानी मार्ग में भरने से जगह जगह जल भराव हो गया है,
अभी शिवनाथ खारुन इस संगम सोमनाथ धाम में 1 महीने का सावन मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री पैदल भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने अपनी मन्नत मांगने जाते है, मार्ग का प्रमुख व्यवसायिक स्थल शासकीय कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत तहसील कार्यालय तिल्दा में होने से 40 से 45 गांव के निवासियों का रोज तिल्दा आवागमन होता है।
किसान मजदूर संघर्ष समिति एवं ग्राम वासियों ने राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने किसी बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए तत्काल सड़क का चौड़ीकरण की मांग की है, गाँव वालो का कहना है की प्लांट लगाने के पहले उद्योगपति गाव के विकास के लिए बड़े बड़े वादे करते है लेकिन प्लांट लग जाने के बाद सिर्फ उस खेत्र का दोहन ही करते है और सीएसआर फंड का इस्तेमाल सिर्फ कागजो में होता है,
ज्ञात रहे कि सीएसआर फंड से तीनों कंपनियों द्वारा मार्ग पर जन सुनवाई के समय निर्माण करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक न पीडब्ल्यूडी द्वारा और न ही उद्योगों द्वारा किसी प्रकार की मरम्मत कार्य कर रहे हैं जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं,
किसान मजदूर संघर्ष समिति एवं ग्राम वासियों व राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने चेतावनी दी है की उक्त मार्ग का काम यदि जल्द चालू नहीं किया गया तो आसपास के प्रभावित ग्रामवासियों के साथ मिलकर एक बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी प्रसाशन व उद्योगपतियों की होगी।