
संवाददाता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर, न्यूज़ धमाका:- बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर किया करारा पलटवार,
कहा- बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस के चिंतन शिविर की चिंता करने की जरूरत नहीं है लोग रात में बंद आंखों से सपना देखते हैं बृजमोहन अग्रवाल तो दिन में ही सपना देखने लगें कांग्रेस पार्टी देश के लिए आधार स्तंभ का कार्य करती है उनके राय की जरूर नहीं है कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी देश को आजाद काराय उसे बीजेपी के नेता सीख ना दें बृजमोहन अग्रवाल अपनी पार्टी की चिंता करें 14 सीटों पर सिमट गए हैं 2023 में और भी बुरा हाल होगा,