
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- ग्राम खमरिया तिल्दा में निशुल्क नेत्र परीक्षण निशुल्क चश्मा वितरण एवं निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन का शिविर का आयोजन राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत के मुख्य अतिथि एवं ग्राम खमरिया के सरपंच नेम सिंह कटारिया की अध्यक्षता में एवं लोकेश कावड़िया अंतर्राष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा के विशेष अतिथि मे संपन्न हुआ,इस शिविर में कुल 255 आंखों की जांच 165 को दवाई का वितरण 148 चश्मों का वितरण एवं 26 मोतियाबिंद का ऑपरेशन की व्यवस्था की गई.

संपूर्ण शिविर का आयोजन रामा पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग विशेष रुप से रहा इस शिविर में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की वातानुकूलित वेन में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा की गई इस शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुशील सचदेवा,

डॉक्टर स्वामी जैन,डॉ वैभव विशाल,डॉक्टर निकिता बेहरा,पराग केरी,आर एस कश्यप, प्रवीण शर्मा,धर्मेंद्र जैन,गोविंद चक्रधारी,निर्मला भंडारी,नरेंद्र लुनिया ममता बोरकर एवं आरती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस पूरे आयोजन में एन के गुप्ता सीओओ रामा पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख सहभागिता रही.
