कवर्धा न्यूज़ धमाका /// जिले के मोतीनाला के मनोहरी NH-30 में हुआ बड़ा सड़क हादसा। बेकाबू ट्रक क्र० RJ11GA 8685 ने कार को ऐसा कुचला की सभी युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी की चार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जिन 04 युवकों की दर्दनाक मौत हुई वो सभी कवर्धा जिले के निवासी थे। और मध्यप्रदेश जा रहे थे। मृतकों का नाम कामू बैगा, संदीप मानिकपुरी, ललित चन्द्रवंशी, कमलेश ध्रुवे है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
इसे भी पढ़ें : बिलासपुर : प्रयास आवासीय विद्यालय हॉस्टल के बाथरूम में मिली छात्र की लाश