नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. रायपुर महिला थाने में FIR दर्ज . मामले की जांच में जुटी पुलिस
रायपुर न्यूज़ धमाका //// नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल ने युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है, जिसके खिलाफ जांजगीर चांपा की एक युवती ने मामला दर्ज कराया है पीड़िता जांजगीर की रहने वाली है
इसके पहले छत्तीसगढ़ जनजातीय आयोग में शिकायत की गई थी. जनजातीय आयोग ने मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद रायपुर के महिला थाने में FIR भी दर्ज हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शादी का झासा देकर लगातार 3 वर्ष से कर रहा था बलात्कार