
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- 8 साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उनको सूची जारी करना चाहिए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया है कोरोना काल में कितने लोग बेरोजगार हुए उसकी भी सूची जारी करना चाहिए अग्निवीर जैसा शिक्षावीर चिकित्सा वीर बनायेगे क्या ?
आत्मा की आवाज सुनकर अगर वोट डाले जाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी नेताओं को अपने पुराने साथी का सहयोग करना चाहिए सवाल ऑडियोलॉजी का है मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल इलाका है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों के हित में जिस तरीके से काम किया है
इसकी सुनना मध्य प्रदेश से कर लीजिएगा आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने उनको अधिकार दिलाने पेसा नियमावली बनाने को लेकर हो चाहे जमीन वापस करने की बात हो सारी चीजों का व्यवस्था छत्तीसगढ़ में किया गया है इतना उनके शासित राज्यों में किया गया है कि नहीं किया गया है उसकी तुलना करनी चाहिए।