
संवाददता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका:-पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में मूर्तियों का वितरण किया गया पंचायत के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया की 5 दिनो तक भगवान झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना समाजजनो द्वारा घर घर में की जाएगी विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन विसर्जन किया जाता है यह कार्यक्रम गुरु अनंतपुरी गोस्वामी के सानिध्य से किया जा रहा है
विशाल कुकरेजा ने बताया की चेट्रीचंड्र के उपलक्ष में 02 अप्रैल की दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया है शाम को सिंधी गानो का आरकेष्ट्रा एवं चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन बड़े धूम धाम से भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा मूर्ति वितरण में मुख्य रूप से राजेश कुकरेजा अमरलाल जादवानी अमित नागदेव सुनील बत्रा नंदकुमार मुलचंदानी मुरलीधर बसंतवानी सुरेश टहलयानी योगेश भाटिया विजय भठेजा राकेश माटा कमल रिझवानी दीपा मुलचंदानी सीमा कुकरेजा मुस्कान मंगलानी नेहा हेमानी रिया डेंगवानी यश नागवानी आदि उपस्थित थे ।