
न्यूज़ धमाका :-दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिंगरी में भव्य कलश यात्रा व आतीशबाजी व गाड़ा बाजा के साथ भक्त कर्मा माता जयंती मनाया गया। भक्त कलश यात्रा के बाद भक्त कर्मा माता की महाआरती की गई।
इस दौरान विजय साहू ने कहा कि हमारे इस अंचल में अन्य समाज के लोगों को सार्वजनिक रूप से जगाने का काम साहू समाज ने किया है। गांवों में कर्मा जंयती महोत्सव मनाने के बाद दूसरे समाज के लोगों में भी जागरूकता आई और वे अपने ईष्ट देव की जयंती मनाने लगे हैं।
ग्रामीण अध्यक्ष अलख राम साहू ने कहा कि साहू समाज शिक्षित होने के साथ सभी क्षेत्र में विकास किया है। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि हम माता कर्मा की जयंती मना रहे हैं। मालिक राम साहू ने कहा कि कर्मा माता की जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। समाज की कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया। हम अपने बधाों को अच्छा संस्कार दें ताकि हमारा समाज एक सर्वश्रेष्ठ समाज बनेगा।
माता कर्मा अपने जीवन के अंतिम क्षण में खिचड़ी लेकर जगन्नााथपुरी पहुंचकर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया। समस्त जाति पंथ के लोग इस खिचड़ी को महाप्रसाद कहकर मितान बंधकर पारिवारिक संबंध स्थापित करते हैं।