
रायपुर न्यूज़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिलसिलेवार प्रदर्शन दिसंबर तक आंदोलन करेंगी. साथ ही अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं सुना तो वे आने वाले समय में एकजुट होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगी. जब सत्ता में कांग्रेस नहीं थी, तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 50 दिनों तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था, उस दौरान कांग्रेस ने उनसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही उनकी तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस को अब पौने 3 साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी नहीं हुई है, जिस वजह से वह काफी निराश नजर आ रही है और उन्होंने अब चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय भी लिया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि काफी लंबे समय से सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है, इसलिए उन्होंने एक नई रणनीति तैयार की है. रणनीति के तहत अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने एक तारीख निर्धारित की है. उस तारीख में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संभाग, ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगी और साल के आखिरी महीने तक लगातार आंदोलन करेंगी