जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में नज़र आएंगे।
बॉलीवुड में कई सितारों की दोस्ती की मिसाल पेश की जाती है। जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी ऐसे ही दोस्तों में से एक हैं। दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी।दरअसल, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जल्द ही रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में नज़र आएंगे, जहां वे दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे। सवाल-जवाब के साथ वे अपने पुराने दिनों को भी याद करेंगे। केबीसी 13 के कई प्रोमो सामने आए हैं, जिसमें दोनों अपनी जिंदगी से जुड़े अनकहे राज खोल रहे हैं। सुनील ने एक संघर्ष भरे दिनों का मां से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर जैकी रो पड़े। वहीं, अमिताभ बच्चन की भी आंखें नम हो गईं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सुनील शेट्टी मां के बारे में बता रहे हैं। वो कहते हैं- ‘दादा ने बहुत खूबसूरत बात कही थी कि जब एक रूम की खोली में था और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है। जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गई।’