
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- नोरा फतेही आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. नोरा फतेही आज लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. आइए जानते हैं उनके घर, गाड़ी से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में. दिलबर गर्ल नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडिया में अपना एक अलग नाम बनाया है.नोरा अपने आइटम सॉन्ग के लिए काफी पॉपुलर हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार नोरा फतेही सिर्फ 5 हजार रुपए लेकर इंडिया आई थीं. आज नोरा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैंं. नोरा फतेही का मुंबई के एक आलीशान घर है, जिसे पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक के इस आलीशान घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.

नोरा फतेही की वैनिटी वैन बॉलीवुड की सबसे महंगी और शानदार वैनिटी वैन में से एक है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ के आस-पास है. यह सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है. सिर्फ कार ही नहीं नोरा फतेही के पास हैंडबैगस का शानदार कलेक्शन है. जिसे आपने भी कई बार देखा होगा. उनके इस हैंडबैक के कलेक्शन में 7 लाख हर्मीस बिर्किन्स का हैंडबैग भी शामिल है. इसके अलावा 5 लाख की लुई वुइटन बैग भी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोरा फतेही की कुल नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है. नोरा फतेही के इनकम सोर्स में फिल्मों के अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंटस स्टेज शो, और अपने मेकअप ब्रांड से होती है. इसके अलावा नोरा ने रियल स्टेट्स में भी भारी निवेश किया है.