
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- होटल बेबीलॉन इन जेल रोड में रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया नजर एवं धूप के चश्मे में प्रयुक्त होने वाले प्रोग्रेसिव लेंस एजुकेशनल प्रोग्राम में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष फ्री अमर परवानी जी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी जी एवं कैट के कार्यकारी अध्यक्ष वासु मखीजा जी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता प्रदान करी इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर परवानी जी ने इस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए.

रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन में सम्मिलित सभी व्यापारियों को भारत ई मार्ट के बारे में जानकारी देकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करी एवं भविष्य में उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया कि भारत ई मार्ट बहुराष्ट्रीय विदेशी कंपनियों से हमारे परंपरागत व्यापार व्यवसाय को कैसे बचा सकता है.
डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस युग में इस भारत ई मार्ट पोर्टल के माध्यम से हम अपना व्यापार व्यवसाय निरंतर आगे बढ़ा सकते हैं इस अवसर पर रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर दीप सिंह अरोरा एवं सचिव विक्रांत राठौर ने अपनी सहभागिता प्रदान करी ।