
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- प्रदेश संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ देश में अकेला ऐसा राज्य मैं जो सबसे सस्ती दर पर बिजली देता है छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य हैं,जहां 400 यूनिट तक के बिजली बिल के दाम आधे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किस नैतिकता से विद्युत के दामों को लेकर आंदोलन कर रही है,उनको याद रखना चाहिए 15 साल में 14 बार रमन सिंह ने बिजली बिल के दाम लगाए थे.
तभी उन्होंने एक रुपए सब्सिडी भी नहीं दिया,भूपेश बघेल की सरकार ने 44 लाख उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली बिल हाफ का फायदा पहुंचाया है भारतीय जनता पार्टी किस नैतिकता का आंदोलन करने जा रही हैं राजा पटालिया ने अपने बयान का स्पष्टीकरण दे दिया है कांग्रेस ने अपने आपको इस बयान से अलग कर लिया है उसके बाद जो अजय चंद्राकर का बयान आया है कि बेहुदगी भरा बयान है अशिष्ट और अभद्र भाषा का उन्होंने प्रयोग किया है.
दरअसल जो जिस स्तर पर रहता है उसी स्तर पर भाषा का प्रयोग करता है उनके बार-बार का बयानों से स्पष्ट हो चुका है इस स्तर में बहुत ही ज्यादा गिरा हुआ है 4 साल की उपलब्धियां दरअसल जनता बहुत खुशहाल है छत्तीसगढ़ में जनता को किसानों को उनके उपज कि पूरी कीमत मिल रही है.
छत्तीसगढ़ का किसान आज कर्ज मुक्त हैं,छत्तीसगढ़ का युवाओं उनको रोजगार मिल रहे हैं,छत्तीसगढ़ का बेरोजगारी देश में सबसे कम है छत्तीसगढ़ की जीडीपी देश में सबसे बेहतर स्थिति में है छत्तीसगढ़ के उद्योग,व्यापार अच्छी स्थिति में हैं ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी जरूर यहां पे हदास हैं.
जनता सरकार के 4 साल पूरे होने को उत्सव के रूप में मना रही हैं कांग्रेस पार्टी स्कूल छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस के रूप में मना रही है भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में हैं दो तिहाई बहुमत से 2018 में हारने के बाद पांच उप चुनाव हारना सभी के सभी महापौर चुनाव हारना सभी के सभी जिला पंचायत चुनाव हारना किसी में पार्टी के हताशा का कारण बन सकता है भारतीय जनता पार्टी के लिए भी बना है तो नेता प्रतिपक्ष का इसमें कोई गलती नहीं है।