मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- अभी एक महीने पहले ही रणबीर कपूर और अदाकारा आलिया भट्ट मम्मी-पापा बने हैं। फिल्म स्टार अपनी जिंदगी के इस नए रोल में खुद को देखकर इस वक्त काफी एक्साइटेड हैं। सुपरस्टार रणबीर कपूर ने इस दौरान अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिताया। अब फिल्म स्टार अपनी अपमकमिंग फिल्मों की शूटिंग के लिए लौट गए हैं।
हाल ही में सुपरस्टार रणबीर कपूर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में शुरू हुए इस नए दौर को लेकर ढेर सारी बातें की। फिल्म स्टार ने इस दौरान ही पापा बनने के बाद अपनी जिंदगी के डर को लेकर बात की।
फिल्म स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी है कि आखिर उन्होंने इस पल के लिए इतना इंतजार क्यों किया था। फिल्म स्टार ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि आखिर मैंने क्यों इतना समय बर्बाद किया। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी इस बात को लेकर है कि जब मेरे बच्चे 20 या 21 के होंगे मैं उस वक्त 60 साल का होउंगा।
क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाउंगा। क्या मैं उनके साथ दौड़ पाउंगा।’ रणबीर कपूर की ये बात सुनकर हर कोई सोच में पड़ जाएगा। रणबीर कपूर ने इसी साल अदाकारा आलिया भट्ट के साथ चट मंगनी पट शादी की थी। फिल्म स्टार 40 साल की उम्र में एक बेटी के पापा बने हैं। ऐसे में ये पल उनकी जिंदगी का सबसे खास है।
इन फिल्मों में बिजी हैं रणबीर कपूर
हालांकि अपनी इस चिंता में वक्त न गंवाते हुए फिल्म स्टार अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं। फिल्म स्टार जल्दी ही निर्देशक लव रंजन की फिल्म में अदाकारा श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा फिल्म स्टार ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजरा आएंगे। वहीं, एक्टर के हाथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल भी है। तो क्या एक्टर की इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।