संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ग्राम गनियारी विकासखंड-तिल्दा में वृहद क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया आज दिनांक 12 अगस्त को ग्राम गनियारी विकासखंड तिल्दा में जलग्रहण विकास घटक 2.0 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत वृहद एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोेजन किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजू शर्मा सभापति कृषि स्थायी समिति, कु. झरना वर्मा जनपद सदस्य जी.एस.यादव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड तिल्दा, अनिल सनाढ्य, सांख्यिकी अन्वेषक कर्यालत उप संचालक कृषि रायपुर रेणुका साहू सरपंच ग्राम पंचायत गनियारी राजिम पोर्ते सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार, डॉ. तेजराम पाल सरपंच ग्राम पंचायत अड़सेना भागवत प्रसाद धीवर सरपंच ग्राम पंचायत पिकरीडीह विजय मारकण्डेय उप सरपंच अड़सेना खुबीराम वर्मा पूर्व सरपंच गनियारी,भागीरथी वर्मा अध्यक्ष ग्रामसभ धनेन्द्र वर्मा एवं राजेन्द्र खुटे वरिष्ठ नागरिक गनियारी चन्द्रशेखर वर्मा अध्यक्ष गोठान समिति रजनी वर्मा उप सरपंच गनियारी विमला वर्मा एवं बहेसरिन वर्मा वरिष्ठ महिला नागरिक एवं ग्राम गनियारी, पिकरीडीह, मोहदा, असौंदा, तिल्दाडीह, बंगोली, मटियाडीह, अड़सेना, बरौंडा सारागांव माठ, मुड़पार के कृषकगण उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. राजेश अग्रवाल विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा वाटरशेड की जानकारी जल का महत्व संरचना द्वारा जलसंरक्षण कर फसल उत्पादन करने की विस्तृत जानकारी दी गई सरकार वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी उत्पादन वृक्षारोपण बाड़ी विकास एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई,
एन.के. बंछोर मत्स्य निरीक्षक, मत्स्यपालन विभाग द्वारा मछलीपालन के तरीके एवं उनके लाभ व समस्त विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई व्ही.पी. यादव पशुचिकित्सक सहायक शल्य पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन एवं विभागीय योजनाओं की समस्त जानकारी दी गई।