
न्यूज़ धमाका :-राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय व नगर ब्रांड एम्बेसडरों के तत्वावधान में वार्ड क्र.16 व 17 में हमर चिरई, हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस भीषण गर्मी में पक्षियों का संरक्षण कैसे किया जाय, इस जागरूकता अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक नगर ब्रांड एम्बेसडर तुकाराम कंसारी, मकसूदन साहू, रानी निषाद, मोहनलाल मानिकपन, वार्ड के नागरिकगण कचरू सोनकर, खुशबु साहू, खोरबाहरिन साहू, कुमारी साहू, बोधलाल कंसारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के काजोल साहू, तारनी साहू, मोनिका साहू, विद्या साहू, अजित साहू, पारख साहू, देवव्रत चक्रधारी, नितलेश साहू, दीपक साहू, चंद्रशेखर साहू का इस जागरूकता अभियान में विशेष भूमिका रही।
धनराज मध्यानी ने कहा कि पेड़ पौधों की लगातार कटाई से पक्षियों व वन प्राणियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम सभी पर्यावरण की रक्षा करे। पशु पक्षी व वन्य प्राणी है तो मानव जीवन है। हमें आगे आकर इनकी रक्षा करनी होगी।
इस नेक कार्य के लिए स्वयंसेवको, ब्रांड एम्बेसडरो की प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने पेड़ो में मिट्टी के बर्तन व लकड़ी के सोपले बांधकर जा रहे हैं ताकि पक्षियों को जल व दाने मिल सके। उनकी सुरक्षा करना अब हम सब की जवाबदारी है। नगर में इस तरह के पहल हर वार्ड में होनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक डा आरके रजक ने बताया कि पेड़ पौधों के साथ-साथ पशु-पक्षियों का पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका है। मानव के हस्तक्षेप में इनकी संख्या कम हो रही है, वहीं कुछ प्रजाति की पक्षिया विलुप्त हो रही है। गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है। इनको बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना होगा।
कम से कम एक सकोरा पानी भरकर व अनाज के दाने छायादार स्थान में रखते हैं तो बहुत से पक्षियों की जान बच सकती है। मकसूदन साहू बरीवाला ने नागरिकों से अपील की कि यदि हम अपने घरों, आंगनबाड़ी के पेड़ो में सकोरे बांधे व अनाज के दाने छिड़के तो हम अपने चिन्हारी को बचा सकते हैं।