
फिंगेश्वर,न्यूज़ धमाका :-भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती की पूरे क्षेत्र में धूम रही। पापमोचिनी एकादशी पर मनाई जाने वाली भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर सोमवनार को राजिम क्षेत्र के ग्राम कसेरुडीह एवं ग्राम सहसपुर में भी साहू समाज द्वारा कर्मा माता की जयंती समारोह आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू थे।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपंच खेमिन लोकनाथ साहू, भाजपा युवा नेता राजू साहू थे। इस दौरान अतिथियों एवं समाज के लोगों द्वारा विधि विधान से मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई तथा इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने सभी को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सामाजिक कुरीतियों व रूढ़िवादी परंपराओं को खत्म करने पर जोर देना चाहिए। किसी भी समाज की पहचान उनके विचारों से होती है।
विचार अच्छे रहने से आचरण अच्छा होता है। हमारा साहू समाज प्रगतिशील विचारों को महत्व देता है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने संगठन पर बल देते हुए कहा कि जो समाज संगठित है वही विकास करता है। माता कर्मा की तरह हमारी भूमिका हमारे समाज के उत्थान में होनी चाहिए तभी उनकी जयंती मनाने कल हम सार्थक कर पाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में कसेरुडीह में श्रीरामचरित मानस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कसेरुडीह में लोकनाथ साहू, तिजम साहू, साहू समाज अध्यक्ष सतीश साहू, युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष रोशन साहू, लाला साहू, सदाराम साहू, शिवदयाल, फत्तेलाल, कौशल साहू, हुलस साहू, नारायण, सहसपुर में साहू समाज अध्यक्ष टानिक साहू, नरेश साहू, गौंदराम, भोजराम, गौतम, राजेश साहू, गांधी साहू, नाथू साहू, प्रेमु साहू, जीवन साहू, सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।