
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- वायरल वीडियो में राजधानी के सुभाष स्टेडियम की गैलरी में बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों में हुआ आपसी में झगड़ा जम कर हुई मारपीट बीच-बचाव कराने वाले युवकों को अलग करने में छुटा पसीना देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई।
खेल के मैदान में अचानक युवतियों के आपस में उलझ जाने से खिलाड़ियों में सनसनी फैल गई काफी खिलाड़ी अपना खेल छोड़कर स्थल पर पहुंच गए उनमें से कुछ खिलाड़ी युवकों ने आगे आकर उनको अलग कराया और समझाते रहे झगड़े की जड़ उन युवतियों के बीच एक बॉयफ्रेंड को लेकर बताया जा रहा है
इसको लेकर इतनी आक्रोशित हुई कि एक दूसरे के बाल पकड़कर सबके सामने खींचने लगी और चिल्लाने लगी और एक दूसरे को उठाकर पटक दिया युवकों के समझाइश के बाद दोनों युवतियां शांत हो गई