
संवाददाता :-सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- जिला पंचायत रायपुर सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही जिला पंचायत में सामान्य सभा में अध्यक्ष और जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति राजू शर्मा आपस में भिड़े वजह यह थी कि राजू शर्मा लगातार अपने क्षेत्र के जनहित के मुद्दे और किसानों को मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे थे
किसानों के मुद्दे जिसमें बजाज रिलायंस कंपनी द्वारा वर्ष 2021-22 में किसानों की अत्यधिक बारिश से फसल नुकसानी का क्लेम किसानों द्वारा 65 किसान छता उत्तर आरंग ब्लॉक तिल्दा धरसीवा अभनपुर के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिलना इसी बीच अध्यक्ष ने कृषि विभाग के अधिकारी बीमा कंपनी का सहयोग करने लगे जिस पर राजू शर्मा जिला पंचायत किसानों का मुद्दा जनहित पर उठाते रहूंगा
इस बीच जिला पंचायत सीईओ के रोकने के बावजूद भी दोनों शांत नहीं होने से जिला पंचायत सीईओ सभा छोड़कर जाने लगे तब दोनों शांत हुए रायपुर जिले में फसल परिवर्तन के लिए गर्मी में किसान धान ना लगाएं मक्का बीज का निशुल्क किसानों को वितरण किया गया था उक्त मक्का बीज हाइब्रिड ना होकर अमानक बीज किसानों को वितरण करने का मुद्दा को राजू शर्मा ने इससे किसान को हुए नुकसानी का भरपाई किया जाए 80 लाख के बीज वितरण के बाद भी 8 क्विंटल मक्का नहीं हुआ है इसमें बड़ी धांधली की जांच की मांग की है कि वास्तव में मक्का बीज किसानों को भी का या सीधा दुकानदारों के दुकान में गया
शर्मा उद्यानिकी विभाग द्वारा भी सब्जी फल फ्रूट के फसल में किसानों को सब्सिडी ना देकर बड़े किसानों को देकर उनसे राशि के लेनदेन किए जाने के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठा रहे थे इसी बीच अध्यक्ष और जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा का विवाद उत्पन्न हो गया इस संबंध में राजू शर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मैं किसान हित के मुद्दे को लगातार उठाते रहूंगा और जो भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं
उसे भी उठाऊंगा बायोगैस के नाम पर बाल्मीकि कंपनी द्वारा पंचायतों से लाखों रुपए वसूल किए हैं और आज तक एक भी पंचायत में बाय गैस का प्लांट नहीं लगा हुआ है खाद बीज की कमी अप्रैल-मई में उपभोक्ताओं को 5 किलो पर यूनिट पर चावल नहीं मिलने की भी शिकायत खाद्य अधिकारी राठौर की