
तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- ग्राम परसदा के नागरिकों ने जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा के साथ ग्राम की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया तहसीलदार राठौर को ज्ञात रहे कि आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव देश मना रहा है तिल्दा विकासखंड के ग्राम परसदा मानपुर ग्राम परसदा के नागरिकों को आज भी आने जाने का सड़क नहीं होने की पीड़ा व दर्द को झेल रहे हैं
अनेक विधायक मंत्री बनने के बाद भी गांव की समस्या आज भी वही की वही है ग्राम परसदा में आज किसी बीमारी होने पर डिलीवरी होने पर गांव में चार चक्के की गाड़ी नहीं जा सकती ग्राम परसदा के चारों ओर लगानी जमीन होने के कारण जमीन मालिकों द्वारा अपनी आने जाने के सड़कों को बाधित कर देते हैं जिससे ग्राम परसदा के पढ़ने वाले बच्चे काम करने वाले श्रमिक व मजदूरों को रोज तिल्दा या अन्य गांव जाना होता है
किसानी करने के बाद अपनी उपज को बेचने के लिए उन्हें सोसाइटी जाना है खाद बीज उठाने के लिए उनके सामने समस्या खड़ी हो गई आज गांव आक्रोशित होकर तहसीलदार महोदय से मिलकर तत्काल रास्ता देने की मांग की है अन्यथा ग्रामवासी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा कई वर्षों से उक्त समस्या के समाधान नहीं होने पर राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति रायपुर ने प्रशासन से तत्काल समस्या के समाधान कर ग्राम वासियों को आने जाने का रास्ता की व्यवस्था करें राजू शर्मा ने राष्ट्रीय किसान नेता राकेश जी के पर हुए
हमले की भी कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर और प्रशासन को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें कर्नाटक में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है इस आशय का पत्र आज तहसीलदार को सौंपा गया राजू शर्मा के साथ भोज राम वर्मा जगदीश वर्मा गजाधर वर्मा गोपाल वर्मा बीजू राम साहू भुवन साहू प्रमिला साहू हीरा साहू शांति निर्मलकर कुमारी साहू नंदराम साहू कमल साहू दानी राम साहू आनंदराम साहू अर्जुन साहू कन्हैया साहू कमल साहू गोविंद वर्मा बड़ी संख्या में ग्राम के परसदा के नागरिक पौनी पसारी बंद करके तहसील कार्यालय में इकट्ठा हुए थे जहां तहसीलदार के आश्वासन के बाद कि मेरे द्वारा ग्राम पहुंचकर मुहाना कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण घर लौटे