कोंडागांव न्यूज़ नगर की राशन दुकानों के सामने हितगा्रहियों के राषन लेने के लिये भीड लग जाती है। ऐसे में हितगा्रहियों को धूप व वर्षा के मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इन हितगा्रहियों में बुजुर्ग व दिव्यांग महिला पुरूष भी सामिल है। जिन्हेष्षासन की ओर से राहत देने जीवन यापन करने के लिये मुफ्त में राषन दिया जाता है। पर जब वे राषन लेने जाते है तो उन्हे काफी परेषान होना पडता हैं। राशन दुकानों पर आये दिन भीड बनी रहती है। ऐसे में राषन लेने पहुचे महिला पुरूष हितगा्रहियों को धूप और वारिस का सामना करना पडता है। इसी समस्या को लेकर रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति के युवाओं ने डोगरीपारा राषन दुकान क्षेत्र के तीनों पाषर्दों को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की गयी है।
तीनों पार्षद को सौंपा ज्ञापन – राशन दुकान समस्या के लिए डोंगरी पारा वार्ड, जामकोट पारा वार्ड और आडकेक्षेपडा वार्ड के के पार्षदों को ज्ञापन दिया गया हैं। रानी दुर्गावती माता लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश कोर्राम, उपाध्याय श्रवण निषाद, सचिव रोशन धु्रव, कोषाध्यक्ष, लव सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव राधे कृष्ण मरकाम, सदस्य भूपेन पटेल, धीरज निषाद, कुलेश्वर दास मानिकपुरी, गजेंद्र पटेल, घनश्याम पटेल, योगेंद्र धु्रव, असम खान, राजमन कोर्राम, कन्हैया मरकाम व वार्डवासी मौजूद रहे।