
जांजगीर न्यूज़ धमाका /// हेडमास्टर का बेटा पहले से पॉजिटिव आया था, लेकिन वे कोविड टेस्ट कराकर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत एक मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग में 100 से ज्यादा टीचर्स शामिल हुए। हेडमास्टर दूसरे शिक्षकों से मिलते रहे। गुरुवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यहां सीएम के निर्देश पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी है। बावजूद इसके बैठक आयोजित की गई थी। अब हेडमास्टर के संपर्क में आए टीचरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
मीटिंग में शामिल होने के बाद अब उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। इतना ही नहीं जिले में स्कूल बंद करने के आदेश के बाद भी आत्मानंद स्कूल शुक्रवार को खुला रहा। दरअसल, ये सब कुछ हुआ गुरुवार को, सीएम के निर्देश के बाद से ही जिले में सार्वजनिक कार्यक्रमों में पाबंदी है। इसके बावजूद जांजगीर के डाइट बिल्डिंग में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत एक मीटिंग आयोजित की गई थी। इसमें 100 से अधिक टीचर शामिल हुए थे। इसी बैठक में प्राथमिक शाला दर्री खोखरा के प्रभारी प्रधान पाठक शेषनारायण राठौर भी शामिल हुए थे। वो ना केवल मीटिंग में शामिल हुए, बल्कि दूसरे टीचरों से भी मिलते रहे। शाम को मीटिंग खत्म हो गई।
बाद में पता चला कि उनका बेटा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था। वह घर पर ही था। शेषनारायण ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया था। फिर भी वह मीटिंग में पहुंच गए। लोगों से सामान्य तौर से मिलते रहे। इधर, शाम को जब उनकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना संक्रमित निकले। उनके संक्रमित होने की खबर टीचरों के वॉट्सऐप ग्रुप में भी फैल गई। इसके बावजूद इस बैठक में शामिल हुए कई टीचर शुक्रवार को भी स्कूल गए थे।
लापरवाही के दौर यही खत्म नहीं हुआ है। गुरुवार को जिले के कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिले में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। साथ ही स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी बंद करने के भी आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक शुक्रवार से जिले के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जानी थी। लेकिन जांजगीर का आत्मानंद स्कूल शुक्रवार को भी खुला रहा।
बच्चे सामान्य दिनों शुक्रवार को भी स्कूल पढ़ने पहुंच गए। जबकि इस स्कूल का एक बच्चा पहले भी पॉजिटिव आ चुका है। हालांकि वो किसी के संपर्क में नहीं आया था। इसी तरह अकलतरा के एक स्कूल में लाइब्रेरियन और लेक्चरर संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस मामले में जब जांजगीर के आत्मानंद की प्रिसिंपल सुहासिनी शर्मा का कहना है कि अब स्कूल के बच्चों को निर्देश देकर घर भेज रहे हैं। शनिवार से अब ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी।