संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-चैत्र नवरात्रि में माँ का विशेष सिंगार हुवा व 9 दिन तक मंदिर भगतो का ताता लगा रहा है ,मंदिर समिति के सदस्य सागर बत्रा ने बताया पंचमी के दिन माता की चौकी का आयोजन हुआ, नवमी के दिन मां का विशेष श्रृंगार महाहवन कन्याभोज व कन्या पूजन हुवा माता सरूप छोटी-छोटी कन्याओ शोभायात्रा निकाली गई,
वही आम भंडारे का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलता रहा काफी संख्या में भक्तगण पहुंचे मां का आशीर्वाद लिया रात्रि 8 बजे ज्योत जवारा विसर्जन हुआ मां श्मशान काली मंदिर में हर अमावस्या को भंडारे का आयोजन होता है व मां का विशेष श्रृंगार और महा आरती होती है