देश,न्यूज़ धमाका :-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि वे भारत से संबंध सुधारना चाहते हैं तो उन्हें पहले आतंकवाद पर काबू करना होगा। पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर अमेरिका यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यही बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। पाकिस्तान में लंबे चले सियासी ड्रामे के बाद जब शाहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ली तो पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई।’ पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।’
इसके जवाब में शाहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, बधाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर सहित बकाया विवादों का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की कुर्बानी जगजाहिर है।