
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- राजधानी के नगर निगम जोन 7 के सभी ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। गाड़ियों को जोन के सामने खड़ा कर धरने पर बैठ गए हैं। ये लोग चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। सभी ड्राइवर वार्डो में जमा कचरा उठाने वाली गाड़ियों के हैं। इससे ठप्प जोन सात के 7 वार्डों में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है।