रायपुर न्यूज़ धमाका /// मंदिर हसौद स्थित खुटेरी के जंगल मे महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया .पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया। महिला की पहचान धनवंती धीवर उम्र 47 वर्ष लखोली निवासी के रूप में हुई थी।
ALSO READ : प्रदेश में कोरोना के 1219 केस मिले
वर्तमान में अपने बेटे के साथ कुरूद गांव में रहती थी. 8 फरवरी को धनवंती के बेटे ने उसे मोखला आरंग जाने के लिए मंदिर हसौद बस स्टैंड में छोड़ा था। पुलिस मृतिका के पति से पूछताछ कर रही है।