रायपुर न्यूज़ धमाका /// प्रदेश में लगातार गिरावट के दौर में आ रहे कोरोना के मामले सभी जिलों में सिमटते जा रहे हैं। बुधवार को रायपुर को छोड़कर शेष 27 जिलों में कोरोना केस सौ से कम रहा। चौबीस घंटे में दस लोगों की मौत का कारण कोरोना बना। जिसमें से आठ लोगों को दूसरी तरह की बीमारी भी थी। आज प्रदेश में 1219 केस मिले और 2040 लोग ठीक भी हुए।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना की संक्रमण दर में जिस तरह लगातार गिरावट हो रही है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि फरवरी के दूसरे पखवाड़े में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। प्रदेश में सौ से कम केस सामने आने लगेंगे। दिसंबर में कुछ इसी तरह के हालात बने हुए थे मगर जनवरी में तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया था।
आज भी कोरोना की संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई और 37 हजार की जांच में 1219 लोगों को संक्रमित पाया गया। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव केस भी घटकर ग्यारह हजार से कम हो गया है।
ALSO READ : दो दिन से रजिस्ट्री सेवा बंद ,40 फीसदी छूट की गाइडलाइन सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं
आज रायपुर जिले में ही कोरोना तीन अंकों में 164 रहा है। इसके अलावा दुर्ग में 94, नांदगांव में 91, बिलासपुर 78, धमतरी 70, कोरबा 69, कांकेर 61 कोंडागांव 59, जशपुर 58, सूरजपुर-बलरामपुर 53-53 तथा अन्य जिलों में कोरोना के मामले पचास से कम रहे। आज रायपुर में सबसे ज्यादा 4, दुर्ग में 3 तथा नांदगांव, धमतरी तथा महासमुंद में 1-1 लोगों की मौत हुई।