
रायपुर न्यूज़ धमाका /// भनपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर दो पहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद इनोवा को लावारिस हालत में छोड़कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने केन्द्री के पास ढाबे से इनोवा कार को जब्त किया. कार से 90 किलो गाँजा जब्त किया गया अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मंगलवार को देर रात अभनपुर के झांकी इलाके में बाइक चालक सुदामा राम चेलक को इनोवा कार से ठोकर मार दी थी, जिसके बाद वाहन चालक कार को लावारिस छोड़कर फरार हो गया था. वाहन की तलाशी लेने पर 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गांजा के साथ कोर को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.