
रायपुर न्यूज़ धमाका /// राजधानी भाटागांव स्थित कल से नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है. दो हजार से अधिक बसों का कल से नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से शुरू होगा . इसके लिए निगम और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इसी लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
