
6/12/2021
बारांबकी न्यूज़ धमाका // रामनगर थानाक्षेत्र के बिन्दौरा परसपुर गांव के राजेश वर्मा की हत्या करके नहर की पटरी पर उसका शव फेंक दिया गया था. पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि शहर के हजाराबाग मोहल्ले में किराये पर रहकर युवक मजदूरी करता था. मृतक नशे का लती था. बहनोई प्रदीप वर्मा की तहरीर पर मसौली थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर हरी है.
बता दें मसौली थानाक्षेत्र के शहावपुर स्थित नहर की पटरी से बरामद हुआ शव की शिनाख्त जेब मिली पर्ची से हुई. हत्या करके युवक का शव का शव नहर के पार पर फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर कप्तान अनुराग वत्स समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.