
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- टेलीविजन के ऐसे कई सितारे है जिन्हें आखिरकार बाॅलीवुड की राह मिल ही गई है। कुछ समय पहले शांतनु महेश्वरी ने भी गंगूबाई काठियावाड़ी से अपनी शानदार शुरुआत की थी। साथ ही शहनाज गिल भी सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दिवाली फिल्म से अपना बाॅलीवुड डेब्यू करने को तैयार है।
वहीं दूसरी ओर इतनी फेम कमाने के बाद भी उर्फी जावेद को कोई भी फिल्म का ऑफर नहीं मिल रहा है। इसके बारे में जब मीडिया ने उर्फी से सवाल किया तो उन्होंने बड़ा अजीब जवाब दिया। उर्फी अपने अलग ही अंदाज में लोगों को जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
उर्फी ने कहा ‘बाॅलीवुड मेरे बाप का नहीं’
बाॅलीवुड से कोई भी फिल्म न मिलने पर हाल ही में जब उर्फी से सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि ‘क्योंकि बाॅलीवुड मेरे बाप का नहीं है। मेरी तरफ से यह सोचना गलत होगा कि मुझे जल्दी काम मिल जाना चाहिए। बाॅलीवुड में काम करने के लिए मुझे पहले अपने 5 साल देने होंगे तब मैं बाॅलीवुड में काम कर पाऊंगी।
’ उर्फी से जब यह सवाल किया गया कि क्या वे लोगों की अटेंशन के लिए अजीब कपड़े पहनती है। तो उन्होंने बहुत ही साफ शब्दों में अपनी बात रखी और कहा कि ‘जो लोग ये कहते है कि उन्हें अटेंशन नहीं चाहिेए वे लोग झूठ बोलते है। किसको नहीं चाहिए अटेंशन। तो इसके लिए मैं कुछ और क्यों नहीं कर सकती? भले ही मुझे फिल्में नहीं मिल रही है पर क्या मैं इस तरह से अपने आप के लिए अच्छा नहीं कर रही हूं?