
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- नए साल 2023 के जश्न मनाने की तैयारी में जुटे नशे के शौकीन युवाओं के बीच में ड्रग खपाने की तैयारी का पुलिस ने राजफाश किया है। नारकोटिक्स सेल और पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अंबूजा माल के पास ड्रग बेचने की कोशिश में लगे दो युवती समेत पांच ड्रग पैडलरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
ये पांचों पैडलर लोकल है और कार में घूम-घूमकर क्लब,माल,पाश कालोनियों में ड्रग लेने के शौकीन बिगडैल युवाओं को एमडी ड्रग की आपूर्ति करते थे। ड्रग परोसने वालों में शहर के नामचीन रईसों के बेटे भी शामिल हैं। कल पकड़े गए पैडलर्स में एक बाईक शो रूम संचालक का बेटा भी शामिल है।
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 18 अलग-अलग पैकेटों में रखा कुल 6.9 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया है।इसकी कीमत करीब एक लाख रूपये होने का पुलिस अफसरों ने दावा किया है।पूछताछ में इन पैडलरों के लिंक गोवा के बड़े तस्करों से जुड़े निकले है।पुलिस उनके नाम,पता समेत अन्य जानकारी हासिल कर रही है।
रविवार देर शाम एडिशनल एसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी,एडिशनल एसपी पश्चिम देवचरण पटेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के समक्ष मामले का पर्दाफाश किया।उन्होंने बताया कि नए साल के आगमन और साल 2022 की विदाई के मौके पर शहरभर में होने वाले जश्न,पार्टी पर पुलिस की निगाह लगी हुई है।
