भिलाई न्यूज़ धमाका /// दुर्ग जिले की एक युवती एमपी के एक युवक के चंगुल में ऐसे फंसी कि सब कुछ लुटाने के बाद भी उसे अपयश का सामना करना पड़ा।
एमपी के अनूपपुर जिले के गांधीनगर निवासी 24 वर्षीय युवक लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी ने दुर्ग जिले की लड़की से फोन पर दोस्ती बढ़ाई। फिर युवती को शादी कर साथ रहने का प्रलोभन देकर खुद भिलाई में आकर रहने लगा।
उसने यहां उमदा क्षेत्र में किराए का मकान लिया और कुछ दिन मेल-मुलाकातों के बाद धीरे से युवती को अपने साथ आकर रहने को मना लिया। दोनों लिवइन में रहने लगे। इस दौरान युवक के शादी करने के झांसे में आकर युवती ने अपना सब कुछ उसे सौंप दिया।
लगभग तीन माह तक युवक उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसने मंशा और प्लानिंग के अनुरूप युवती के साथ अंतरंग हालत में अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। काफी दिन साथ रहने के बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने उसे मारपीट कर भगा दिया।
जब युवती और उसके माता पिता ने युवक के इस व्यवहार का विरोध किया तो युवक ने युवती के साथ बनाई अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने फिर से युवती का फायदा उठाने की कोशिश की। तब युवती के मना करने पर उसने युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप अकाउंट बनाया। और उनके माध्यम से एक-एक फोटो और वीडियो युवती के रिश्तेदारों को भेजने लगा।
जब युवती और परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 24 जनवरी को इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई। टीआई विरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी (24) मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिला अंतर्गत गांधी नगर का रहने वाला है।
उस पर मोबाइल से दोस्ती करके युवती की आबरू लूटने और उसकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप है। युवती और उसके माता पिता ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मोबाइल से जब्त किया गया है।