
रायपुर न्यूज़ धमाका /// माना क्षेत्रान्तर्गत धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के मैच के दौरान सट्टा खिला रहे थे. साइबर सेल और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए का मकान लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. खाईवाल देवेन्द्र कवैया की ID से लाइन लेकर सट्टा का संचालन किया जा रहा था. सटोरियों के कब्जे से 2 लैपटाप, 13 मोबाइल, 1 वाईफाई राउटर और नगदी 2500 रूपये और लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया है.गिरफ्तार सटोरियों में सन्नी मेश्रााम, अभय जाल, मुकेश तांडी, निर्मल हरिजन, भगत हरपाल, उमेश कुमार और रोहित ध्रुव का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि विस्तृत पूछताछ जो भी नाम सामने आएंगे,