
रायपुर न्यूज़ धमाका /// राज्यपाल उइके ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की है. राज्यपाल ने हसदेव अरण्य के मुद्दे पर पीएम से बात की. सरगुजा के आदिवासियों की मांगों से अवगत कराया. कोल खनन के विरोध की भी जानकारी दी. बस्तर के आदिवासियों की समस्याओं पर भी चर्चा की. इसके अलावा कांकेर के 58 गांवों को नारायणपुर में शामिल करने की मांग से रूबरू कराया.
साथ ही पेसा कानून के संबंधध में भी चर्चा की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोबर से बने भगवान गणेश की प्रतिमा और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की. शाल पहनाकर उनका सम्मान किया. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘‘नई सोच-नई पहल भाग-दो’’ भी भेंट की