![रेप](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/10/रेप-1.jpg)
मुरेना न्यूज़ धमाका /// रामपुर थाना क्षेत्र की एक युवती कोचिंग पढ़ने जाती थी। वहीं पर पढञने वाला एक लड़के के साथ उसकी दोस्ती हो गई। युवक इस दौरान युवती से एकतरफा प्यार भी करने लगा। उसने अपने प्यार का इजहार किया। इसपर पीड़िता ने मना कर दिया। बावजूद इसके वो कई बार अपना प्रेम जाहिर करता रहा। एक दिन रात में युवक उसे मिलने के लिए बुलाता है। युवती के मना करने पर वो मिलने की जिद करने लगता है। इसपर युवती उससे मिलने के लिए रात में उसके घर के सामने खेत में जाती है। हालांकि फिर वो घर नहीं पहुंचती है।सुबह होने पर युवती के घर में नहीं पाने पर परिजन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हैं। परिजन मामले में युवक पर संदेह जाहिर करते हैं। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है।
घटना 28 सितंबर 2021 की है। समीर कुशवाह निवासी गंगापुरा कैलारस युवती को मिलने के लिए कॉल करता है। युवक रामपुर में खेत में मिलने के लिए बुलाता है। जान-पहचान होने के कारण युवती उससे मिलने के लिए रात में चली जाती है। युवती खेत पर गई तो वहां समीर और उसके दोस्त विनोद कुशवाह था। दोनों उसे जबरदस्ती बाइक पर ले गए। इसके बाद उसे बेहोश कर दिया।युवती को होश आया तब वह एक बोलेरो गाड़ी में थी। कार में युवक के दो और दोस्त भूरा जाटव और लखपति जाटव भी बैठा था। चारों उसे अगर्रा शिवपुरी के एक घर में ले गए। जहां समीर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद समीर और भूरा जाटव बस के जरिए उसे राजकोट गुजरात ले गए। वहां 15 दिन रखने के दौरान दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मोबाइल लोकेन के आधार पर युवती तक पहुंच गई। पुलिस ने युवती की फरियाद पर आरोपित समीर उर्फ अतर सिंह कुशवाह गंगापुरा कैलारस, भूरा जाटव व लखपति जाटव निवासी अगर्रा शिवपुरी व विनोद कुशवाह निवासी खुडमास पहाड़गढ़ के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही कर रही है