
रायपुर न्यूज़ धमाका /// पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्काई योजना की याद दिलाते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है उत्तर प्रदेश में बेटियों को स्मार्ट फ़ोन देने कांग्रेस के ऐलान पर रमन सिंह ने सरकार से सवाल किया है कि प्रियंका गांधी यूपी में बेटियों को स्मार्ट फोन देने का वादा कर रही हैं तो फिर छत्तीसगढ़ की बेटियों से छल क्योंं ?