
मुंबई न्यूज़ धमाका /// लालबाग इलाके की प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद हैं. आग इमारत के 19वें माले पर लगी जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स आग से बचने के लिए 19वें फ्लोर की ग्रिल से 10 मिनट तक लटका रहा। इस बीच उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। ये आग मुंबई के लाल बाग इलाके के अविगना पार्क हाई राइज़्ड इमारत में लगी. इसके घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बिल्डिंग से धुंआ निकलता दिख रहा है