
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
मुंबई,न्यूज़ धमाका :- श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन और डीएसपी फिल्म प्रोडक्शन ने श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड 2022 को – फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और ऑल इंडिया मीडिया एम्प्लॉईज एसोसिएशन के सहयोग से भव्य सफलता के साथ संपन्न हुई ।

संस्थापक डॉ, एन एन तिवारी द्वारा समारोह रविवार को आयोजित किया गया यह अवार्ड श्री दादासाहेब फालके इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन द्वारा दिया गया.

रेडिसन मुंबई,अंधेरी एमआईडीसी,मुंबई में समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक भारत भर के विभिन्न फिल्म उद्योगों के 50 पुरस्कार विजेताओं के प्रमुख आकर्षण के साथ यह कार्यक्रम एक रौशनी भरा था.

पुरस्कार पाने वालों में बॉलीवुड मराठी फिल्म उद्योग, भोजपुरी फिल्म उद्योग और हॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता, निर्देशक और टीम के सदस्य शामिल हैं.

पुरस्कार समारोह में कुछ प्रभावशाली अतिथि भी शामिल हुए: एकनाथ शिंदे – मुख्य अतिथि (मुख्यमंत्री – महाराष्ट्र), मा. सुधीर मुनगिटीवार – मुख्य अतिथि (वन, सांस्कृतिक मामले, मत्स्य पालन मंत्री – महाराष्ट्र) रामदास आठवले – मुख्य अतिथि (भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री) डॉ।

श्रीकांत एकनाथ शिंदे – मुख्य अतिथि (लोकसभा सदस्य) उज्ज्वल निर्गुडकर – सम्मानित अतिथि (ऑस्कर जूरी),महादेव जानकर – सम्मानित अतिथि (संस्थापक अध्यक्ष: राष्ट्रीय समाज पक्ष,पूर्व कैबिनेट मंत्री), दिलीप लांडे – सम्मानित अतिथि (विधायक – चांदीवली),राजेश उज्जैनकर सम्मानित अतिथि (उपाध्यक्ष: एमएनएस कामगार सेना) और योगेश लखानी – सम्मानित अतिथि (सीएमडी: ब्राइट आउटडोर मीडिया पार्टनर) कुछ प्रसिद्ध पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं.

भाभी जी घर पे है कास्ट, जिसमें मिस्टर रोहिताश्व गौर – बेस्ट एक्टर कॉमेडी, संजय और बिनैफर कोहली – निर्माता, विदिशा श्रीवास्तव, सुश्री चारूल मलिक शामिल हैं।

मराठी उद्योग: विराज राजे – सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन टीवी चैनल (कलर्स मराठी), एंडेमोल शाइन इंडिया अक्षय बरदापुरकर,मंगेश चव्हाण टीवी और बॉलीवुड सहित शरद मल्होत्रा शांतनु तांबे राज कुमार राधा कृष्ण दत्त, डॉ राजपाल नौरंग यादव, करणवीर बोहरा आदि।

