
मुंबई,न्यूज धमाका:-अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर में किलकारी गूंज उठी है. आलिया भट्ट ने गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. आलिया को सुबह करीबन 7.30 बजे अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधो थे. इसके दो महीने बाद आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुना कर सबको चौंका दिया था।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. अक्टूबर के शुरुआत में ही भट्ट और कपूर फैमिली ने मिलकर आलिया की गोद भराई की रस्म अदा की थी।