
.
जमील खान स्टेट हेड छत्तीसगढ़
कोरबा,न्यूज धमाका:- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर जमकर हंगामा किया गया,बस स्टैंड में गाली-गलौच, सवारियों से बदसलूकी भी,कोरबा में देर शाम जब तुलसी विवाह पूजन पर्व पर सभी अपने कामकाज निबटाकर घर की ओर लौट रहे थे उसी वक्त बस स्टैंड में ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. यहां शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे और जनपद सदस्य सन्दीप कंवर ने जमकर हंगामा किया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शराब के नशे में कुछ लोगो के साथ कोरबा बस स्टैंड पहुंचे सन्दीप कंवर ने पहले तो सवारियों से भरी एक बस को रोककर उसके स्टाफ और बैठे सवारियों के साथ गाली-गलौच और बदसलूकी की. कुछ लोगो ने सन्दीप कंवर के इस हरकत का विरोध किया तो वह गाली-गलौच करते हुए बस के सामने ही जा लेटा।
वहां मौजूद कुछ लोगो ने इस पूरे हंगामे और गाली-गलौच का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे पर रिकार्ड कर लिया. हालांकि लगातार समझाइस के बाद किसी तरह शराब के नशे में धुत्त सन्दीप कंवर को बस के सामने से हटाकर दूर किया गया।