
रायपुर न्यूज़ धमाका – के शंकरनगर में मोबाइल लूट का मामला सामने आया है। यहां आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाइक में सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसा ही एक मामला रायपुर के शंकरनगर में सामने आया, जहां आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाइक में सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों के हमले में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।