
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब दालों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राजधानी में बीते एक महीनों के हालातों पर गौर करें तो दालों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में दालों की कीमतें 105 से 110 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जो कि एक महीने पहले की स्थिति के मुकाबले 95 से 100 रुपये थी।
थोक और चिल्हर कारोबारियों के मुताबिक दालों की कीमतों में आने वाले दिनों में कमी की संभावना कम है। महाराष्ट्र से नई फसल की आवक शुरू हो गई है, लेकिन इसके बाद भी कीमतों से राहत नहीं मिली है। राजधानी में ज्यादातर दालों की आवक महाराष्ट्र से होती है। महाराष्ट्र से नई फसल की आवक फरवरी-मार्च महीने में शुरू हो चुकी है।
गोलबाजार थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि दालों की कीमतों में राहत इस बार कम है। नई फसल के बाद भी कीमतों में लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। अब दिसंबर-जनवरी महीने में नई फसल की आवक के बाद राहत की उम्मीद जताई जा रही है। डूमरतराई थोक बाजार के कारोबारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में दालों का उत्पादन काफी कम है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में दालों की मांग पूरा करने के लिए थोक कारोबारियों को महाराष्ट्र पर निर्भर रहना पड़ता है।