
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। शनिवार की अपेक्षा सोमवार देर रात को सोने की कीमतों में स्थिरता रही और चांदी 200 रुपये उछल गई। सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 52500 और चांदी प्रति किलो 68 हजार रुपये रही।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अभी सराफा बाजार में मांग भी कमजोर है।अप्रैल महीने के शादी सीजन में सराफा कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीदरायपुर के कारोबारियों का कहना है कि अप्रैल महीने में शादी सीजन शुरू है और सराफा कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
सराफा संस्थानों में गहनों की नई रेंज भी उपलब्ध कराई जा रही है। पारंपरिक के साथ ही नए फैशनेबल गहनों की रेंज है। सराफा के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष सोना अपने उच्चतम स्तर पर भी जा सकता है। अगस्त 2020 में सोना अपने उच्चतम स्तर में 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद कीमतों में गिरावट हुई थी।