कोरबा न्यूज़ धमाका /// कोरबा मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी नवजात का शव इस हालत में मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, ओपीडी सेक्शन के टाॅयलेट की सफाई के लिए सुबह सवा 9 बजे आकाश पारिख पहुंचे। जब वे टाॅयलेट शीट की सफाई करने पहुंचते ताे उसमें नवजात का शव पड़ा था। उसने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन काे दी, फिर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस चाैकी में मेमाे भेज सूचना दी। अस्पताल चाैकी के अलावा रामपुर चाैकी से पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने शव काे बाहर निकालकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, लेकिन जब पुलिस ने फुटेज देखा ताे अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के खराब हाेने का पता चला, जिसके चलते सुराग नहीं मिल पाया।
अस्पताल के टाॅयलेट में नवजात का शव मिलने के बाद अब वहां के महिला व प्रसूति वार्ड से पुलिस ने ब्याैरा मांगा है। इसमें बीते 24 घंटे के दाैरान हुए प्रसव के मामले में जच्चा-बच्चा की पूरी जानकारी मांगी गई है। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है उनकी भी पतासाजी की जा रही है कि शिशु उनके साथ है या नहीं। पुलिस काे आशंका है कि प्रसव के बाद नवजात की माैत हाेने या प्रेम संबंध के मामले में प्रसव के बाद लाेकलाज के भय के चलते नवजात शिशु काे टाॅयलेट में फेंका गया है।