
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- जेके फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-8 पार्क में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मिसेज छत्तीसगढ़ फेस आफ इंडिया मृगमयी सिंह, विशिष्ट अतिथि खेलो मास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश्री, तनु जैन, कल्पना स्वामी, अध्य्क्षता फाउंडेशन की डायरेक्टर टी.जया रेड्डी, संचालन माया बनर्जी, अतिथियों का स्वागत ईशा मुदलियार, मधु गुप्ता, प्रिया रेड्डी द्वारा किया गया।
मुख्यातिथि मृगमयी सिंह ने कहा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक वेशभूषा के साथ जिस उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत करना सराहनीय है।
विशेष अतिथि आदिश्री ने कहा कि मैं खेलो मास्टर एसोसिएशन का अध्य्क्ष हूं पर भिलाई में जिस तरह का वातावरण हमने देखा यहां खेल भावना को देखाकर यहां की महिलाओं को हर प्रकार से हर कार्य में सजगता दिखती है।
कल्पना स्वामी ने जेके फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमे भिलाई-3 की टीम द्वारा होली पर नृत्य मीनाक्षी कविता गुप्ता, गायत्री साहू, प्रमिला व समूह प्रथम, द्वितीय प्रेमिन ध्रुव, रत्ना देशलहरे, ललिता साहू, लक्ष्मी साहू, माधुरी साहू, लता टंडन, तृतीय शशि चंद्रा, सरिता,सती चंद्रा, किरण, नीतू, प्रतिभा अंसारी, सोनू, चौथा स्थान सविता अग्रवाल, चित्रलेखा जोशी, तिथि कर, मनीषा रामटेके, रीना सिंह, मधु गोयल, रेणु शर्मा आदि समूह चुनी गई।