
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// नेशनल हाईवे130 मैनपुर देवभाग मुख्य मार्ग में राजापड़ाव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोग को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार तीन लोग देवभोग के तरफ जा रहे थे। वहीं सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटरसाइकिल सवारो की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।