
रायपुर न्यूज़ लखीमपुर खीरी कांड के बाद वहां जाने की कोशिश कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को फिर लखनऊ निकलने के लिए रवाना हो गए हैं। योजना है कि दिल्ली से इंडिगो की नियमित उड़ान से वे लखनऊ पहुंचेंगे। वहां से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय नेहरु भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई अनुमति नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रोकने के लिए सोमवार जैसा कोई आदेश भी अभी तक सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 11.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे मुख्यमंत्री की योजना लखीमपुर खीरी और सीतापुर जाने की है। सीतापुर पुलिस लाइन के एक गेस्ट हाउस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया गया है। पुलिस लाइन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर बैठे हैं। अगर लखनऊ में कोई रोकटोक नहीं हुई तो स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश उस ओर बढ़ेंगे। आशंका भी जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें लखनऊ से आगे नहीं बढ़ने देगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लखीमपुर चलने का दिया न्यौता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर चलने का निमंत्रण दिया। उन्होंने लिखा, “आदरणीय मोदी जी, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं।’ बाद में उन्होंने कहा, अभी तक घटना के आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता उसी प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, जहां अन्याय हुआ है