
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// मामला फिंगेश्वर थानाक्षेत्र का है जहा धान का पैसा वापस नहीं करने पर एक युवक ने गांव के ही युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.खैरझिठी निवासी उगेश साहू ने शनिवार को गांव के ही महेश दीवान की गैंती से वार कर हत्या कर दी. घटना के समय महेश अपने छोटे भाई के घर में सोया हुआ था, तभी उगेश वहां पहुंचा और बगल में रखे गैंती से हमला कर उसकी जान ले ली. वारदात के समय घर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उगेश अपनी सुसराल बासीन में छुप गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी राजेश जगत ने घटना के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है. उगेश ने बीते साल महेश दीवान की ऋण पुस्तिका में समर्थन मूल्य पर तकरीबन 25 हजार रुपये का धान बेचा था. महेश ने उगेश को 9 हजार दिए, बाकी रकम को लेकर वह उगेश को घुमा रहा था. महेश रायपुर में काम करता था और दिवाली पर घर आया था. इसी बीच बचे 16 हजार रुपये लेने उशके घर पहुंचा. जहां उसने महेश की हत्या कर दी.इस पूरी घटना ने राजस्व और कृषि विभाग एवं सहकारी समितियों की पोल भी खोलकर रख दी है. वैसे तो समर्थन मूल्य पर धान बिक्री से पहले इन विभागों द्वारा किसानों की फसल और उनके रकबे का सत्यापन किया जाता है, ताकि असली हितग्राहियों को ही समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, लेकिन इस पूरे मामले ने गरियाबंद जिला प्रशासन की पोल ही खोलकर रख दी. एक व्यक्ति ने दूसरे की ऋण पुस्तिका पर धान बेच दिया, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी कानोकान खबर नहीं लगी. इससे आज वही लापरवाही एक जान ले ली.