
गीदम न्यूज़ धमाका /// पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का पैसा गबन करने वाले एक फर्जी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि भानुप्रतापपुर का रहने वाला सूर्यकांत उसारे ने पीएम आवास बनाने के नाम पर राशि निकाल ली। किसी का आवास अधूरा छोड़ दिया तो किसी का बनाया ही नहीं। लेकिन सारी रकम निकाल ली। ग्रामीणों को जब राशि गबन होने की जानकारी मिली तो सभी के होश उड़ गए।बताया जा रहा है कि, बागमुंडी पनेड़ा के 24 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की राशि वसूलने व गबन करने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था।जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी। ठेकेदार के खिलाफ तथ्य सही पाए जाने के बाद उसे कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे सलाखों के पीछे भी भेज दिया गया है।